क्या बच्चो मे गलत आदते मॉ बाप की गलत आदतो से आती है?
नमस्कार दोस्तों। आज हम लोग इस बात पर विस्तार से चर्चा करेंगे कि क्या बच्चो मे जो गलत आदते होती है वो क्या उनके मॉ बाप की गलत आदतो से आती है?
यह बात बहुत हद तक सही नज़र आती है कि ज्यादातर बच्चे जो गलत आदते सिखते है अपने मॉ बाप से ही सीखते है । मैने ऐसे कई बच्चो को देखा है उनमे वो ही गलत आदते है जो उनके माता पिता खास तौर से माता की गलत आदते है ।
मै निचे कुछ सच्चे उदाहरण दे रहा हूं जिससे यह प्रुव होता है कि बच्चो मे गलत आदते उनकी माता पिता की गलत आदतो से आती है :
- मैने एक बच्ची को देखा है वो अपने हाथ मे खाने की प्लेट अपने हाथ मे झुका कर पकड़ती है जिससे उस प्लेट मे रखी चीजे कभी भी गिर सकती है । मैने बाद मे उस बच्ची की मॉ को देखा तो वो भी खाने की प्लेट उसी प्रकार झुका कर पकड़ती है ।
- एक दूसरी बच्ची को देखा वो पलंग पर जब बैठती है तो एकदम कोने पर लटक कर बैठती है । एसा लगता है कि वो कभी भी गिर जायेगी । जब उसकी माता को देखा तो वो भी ठीक उसी प्रकार से पलंग पर बैठती है ।
- एक बच्ची है जो फोन पर जब बात करती है तो घर के एक कोने मे जाकर बात करती है । उसकी मॉ भी इसी प्रकार कोने मे जाकर फोन पर बात करती है ।
- एक बच्चा है वो जब भी हंसता है तो बहुत तो बहुत जोर से एकदम जंगली स्टाइल मे हाहाहाहा कर हंसता है, उसके पिता भी बिलकुल उसी प्रकार से हंसते है ।
- एक बच्चा हमेशा कुर्सी पर टेढ़ा बैठता है यहा तक कि खाना खाते वक्त भी वो टेढ़ा बैठता है । उसकी माता भी इसी प्रकार टेढ़ी बैठती है ।
- एक बच्ची खाना पलंग पर बैठ कर खाती है व बाद मे खाने की झुठी प्लेट रसोई मे सिंक मे रखने के बजाय डाइनिंग टेबल पर रख देती है। उस बच्ची की मॉ भी बिलकुल ऐसा ही करती है ।
- खाना खाते वक्त मोबाइल देखना । दोनो माता पिता भी यही करते हैं ।
इस प्रकार मैने कई बच्चो को देखा है कि जो गलत आदते उनमे है वो ही आदते उनके माता पिता मे भी देखी गयी है ।
आखिर ऐसा क्यो होता है?
- हर बच्चे के लिए उनके माता पिता ही आदर्श होते है । उन्हें नही पता होता है कि सही क्या है और गलत क्या है? वो तो जो माता पिता करते हैं वो ही उन्हें सही लगता है ।
- माता पिता भी बच्चो की इन गलत आदतो को इसलिये गलत नही मान पाते हैं क्योंकि खुद उनमे वो गलत आदते है ।
- कहा जाता है ना कि बच्चे मॉ बाप पर जाते हैं तो सही है मॉ बाप की गलत और सही बात बच्चो के जिन्स मे आती ही है ।
अब बच्चो की इन गलत आदतो किस प्रकार सुधारा जाये?
- मॉ बाप तो सुधार नही सकते क्योंकि वो स्वयं भी इन गलत आदतो के शिकार है । उस हाल मे अगर घर मे कोई बड़ा बुजुर्ग है जैसे दादा दादी या नाना नानी तो उसे उन बच्चो की गलत आदत सुधारने की कोशिश करनी चाहिए ।
- अगर घर मे कोई चाचा चाची है तो वो ये काम कर सकते हैं ।
- अगर पड़ोसियो से अच्छे संबंध है तो उनको कोशिश करनी चाहिए ।
- जब माता पिता को यह पता चल जाये कि बच्चो मे उनकी गलत आदते आ गयी है तो दोना ही माता पिता को सबसे पहले वो आदते छोड़ देनी चाहिए ।
अगर यह सब किया जाये तो जल्दी ही बच्चो की ये गलत आदते सुघर सकती है ।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि bigfinder.co.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.