जॉब इंटरव्यू – क्यों हो रहे हैं फेल?
आजकल बहुत ही प्रतिस्पर्धा का जमाना है और नोकरी के लिए इंटरव्यू देना भी उतना प्रतिस्पर्द्धी हो गया है। आप कोई जॉब इंटरव्यू देकर आए हो तो आप अक्सर वहां नौकरी मिलने की बड़ी उम्मीद रखते हैं लेकिन जब वहां से नकारात्मक जवाब आता है तो बहुत ठेस पहुंचती है। मैने कई लोगो को देखा हे जो जॉब के इंटरव्यू तो देते है पर हर बार फेल हो जाते हे। आखिर क्या वजह हे की हम बार बार फेल हो जाते हे?
जौब के लिए इंटरव्यू देते वक्त हमे बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि उसी 10-15 मिनट के वार्तालाप से ही इंटरव्यू लेने वाला आपके बारे फैसला करता है । अतः हमे बहुत ही सतर्कता पूर्वक इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए । जोब इंटरव्यू के लिए कुछ टिप्स नीचे दिये जा रहे हैं उनको आप अच्छी तरह से पढ़ ले ताकि अगले इंटरव्यू मे आपका निश्चित ही सिलेक्शन हो जाए:
- इंटरव्यू के लिए समय पर पहुचे।
- जैसे ही आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाए तो पहले अनुमति लें। यह बहुत जरूरी प्रक्रिया है जो कि सकारात्मक प्रभाव डालती है। अंदर जाते हुए विनम्रता से अभिवादन करनें। जब वे चेयर पर बैठने का कहें तब ही बैठे। वहीं इंटरव्यू पूरा होने के बाद धन्यवाद कहकर ही बाहर जाए।
- पुरी तरह से तैयारी करके जाये ।
- साफ प्रेस किये हुये फार्मल ड्रेस पहन कर जाये ।
- जहा आप पहले नौकरी कर रहे थे या कर रहे हैं की बुराई बिलकुल भी ना करे ।
- जो प्रश्न पूछा जाये उसे पुरी तरह सून लिजीये व अच्छी तरह समझ लिजीये फिर जवाब दिजीये ।
- कोई भी ऐसा वादा मत कीजिये जो आप पुरा नही कर पाये । सामने वाला आपकी कही हुयी सारी बाते नोट करते हैं ।
- आपको जो भी अपनी जौब से संबधित प्रश्न पुछने है की पूरी तैयारी कर के जाये और जब सामने वाले की तरफ से पुछा जाये तब ही पुछे ।
- आपके जो भी प्रश्न हो वो आपके जौब रोल से संबधित पुछे ताकि इंटरव्यू लेने वाले को लगे कि आप पुरी तरह से रिसर्च करके आये है ।
- इंटरव्यू देते वक्त इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति के साथ ऑख से ऑख (Eye Contact) मिला कर बात करे । बिलकुल भी घबराहट महसूस नही करे ।
- अपना आत्म विश्वास बनाए रखे
- अगर किसी प्रश्न का उत्तर नही पता तो गलत जवाब देने की बजाय कह दे कि क्षमा करे मुझे इसका उत्तर नही पता है ।
सारांश : तो दोस्तो जो टिप्स ऊपर बताए गए हे उनको अच्छी तरह से आप याद कर ले और जब भी कोई अगला जॉब इंटरव्यू ड्ने जाए तो इनको उपयोग मे ले। मुझे पूरा विश्वास हे की आपका सेलेक्टिओन अवश्य होगा।
ये भी पढ़े:
· निगेटिव सोच क्या है? केसे इस से बचे?
· क्या करे जब हमे निराशा घेर ले
· मन घबराये तो क्या करे?
Pingback: Engagement of Law Clerk-cum-Research Associates on short-term contractual assignment - Bigfinder
Pingback: Job Interview Skills: The Key to Unlocking Career Opportunities - Bigfinder