गायत्री मंत्र: पेट दर्द का प्राकृतिक उपचार?
Gayatri Mantra: A Natural Remedy for Abdomen Pain?
सनातन धर्म में मंत्र जाप का बहुत महत्व माना गया है। युगों पहले भी हमारे ऋषि-मुनि सदैव मंत्र जाप करते थे। आज के समय में भले ही आधुनिकता में किसी के पास इतना समय न हो कि वह मंत्र जाप आदि के लिए समय निकाल सकें लेकिन आज भी मंत्रों की शक्ति उतना ही महत्व रखती है। हमारे ग्रंथो में ऐसे मंत्र बताए गए हैं जिनका जाप करने से जीवन की नकारात्मकता को दूर करके सकारात्मकता लाई जा सकती है और सभी मनुष्य सभी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। हमारे ग्रंथों में कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में जानकारी दी गई है, जिनका यदि नियमिततौर पर जाप किया जाए तो गंभीर रोगों से भी राहत पाई जा सकती है लेकिन इसके साथ ही अपनी दवाई आदि भी समय पर लेते रहना आवश्यक है।
इसी प्रकार पेट दर्द का मन्त्र है : ओ३म् नमो इट्ठी-मिट्टी भस्म कुरु कुरु स्वाहा ।
सफल प्रयोग — इस मन्त्र को 12,500 बार जप कर हवन करने से मन्त्र सिद्ध हो जाता है । साधक अपती इच्छा शक्ति के अनुसार हवन भी कर सकते हैं ।
बाद मे जब कोई पेट के दर्द से परेशान हो तब थोड़ा सा जल लेकर उसे इसी मन्त्र से 21 बार अभिमंत्रित कर लें और वही पानी रोगी को पिला दें। रोगी ठीक हो जायेगा ।
इसी प्रकार एक तांबे के लोटे मे पानी भर कर गायत्री मन्त्र- ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् मंत्र की रुद्राक्ष माला से 108 बार मन्त्र के साथ अंत में तीन बार हूं हूं हूं लगा कर फूँक मार कर जाप करे व बाद मे हर घंटे दो दो चम्मच पानी रोगी को पिलाये। माँ गायत्री की कृपा से आराम मिलेगा।
नोट: फिर भी अगर आराम नहीं मिले तो डाक्टर को भी दिखाये।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि bigfinder.co.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
Disclaimer: The information provided here is based only on assumptions and information. It is important to mention here that bigfinder.co.in does not endorse or confirm the information in any way. Before implementing any information or belief, consult the concerned expert.
यह भी पढ़े:
- गायत्री मंत्र क्या है? क्या गायत्री मंत्र से रोग ठीक हो जाते है?
-
गायत्री मंत्र की महिमा मेरे जीवन में
-
गायत्री मंत्र की महिमा का वर्णन कीजिये
-
गायत्री मंत्र की उपचार शक्ति: क्या यह बुखार का इलाज कर सकता है?