सिर्फ तीन मंत्रो के जाप से सारी परेशानी दूर होगी

सिर्फ तीन मंत्रो के जाप से सारी परेशानी दूर होगी

आज के इस दौर मे हर कोई परेशान है । किसी को आर्थिक परेशानी है तौ किसी को शारीरिक परेशानी है। कोई अपनी संतान को लेकर परेशान है तौ कोई अपने रोजगार को लेकर परेशान है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी परेशानी का समाधान हो जाय। वो इसके लिए कई तरह के उपाय करता है कभी किसी ज्योतिष के पास जाता है, कभी किसी बाबा के पास जाता है, कभी किसी मौलवी के पास जाता है। सब लोग कुछ न कुछ उपाय बताते है। किसी ने कुछ मंत्रो का जप बताया होगा तौ किसी ने कुछ पुजा बताई होगी । कई लोगो को फायदा भी हुआ होगा ।  जीन  लोगो को इतना कुछ कर के भी कुछ फायदा नहीं हुआ  है उन लोगो के लिए जो मंत्र मै बताने जा रहा हु उनका भी पाठ कर के देख ले।

ये तीन मंत्र एकदम आजमाए हुये है। इनके जाप से कई लोगो को फायदा हुआ है। मैने स्वयं भी इन तीन मंत्रो का जाप किया है है और फायदा हुआ है। इसीलिए मैने सोचा कि इन मंत्रो को आपको भी बताऊ ताकि आपकी परेशानी भी दूर हो। इन तीन मंत्रो के जाप के लिए  जो सब से बड़ी सुविधा है वो यह है कि इन मंत्रो के लिए कोई विधि विधान नहीं है, न कोई विशेष वस्त्र पहन कर इंन का जाप करना है, ना ही किसी विशेष आसन की जरूरत होती है।

हा तौ दोस्तो अब हम बात करते है कि आखिर वो कोन  से ऐसे तीन मंत्र है जिनके जाप से सारी परेशानी दूर हो जाएगी?

पहला मंत्र है “राधे कृष्ण मुझे भूल ना जाना” जब आपकी नींद सुबह खुलती है तब आप बिस्तर पर लेटे लेटे या बेठ कर सब से पहले परम पिता परमेश्वर को याद करके  “राधे कृष्ण मुझे भूल ना जाना”  मंत्र का जाप करना शुरू करदे। जितनी भी बार संभव हो जाप कर लेवे। कम से कम 11 बार तौ अवश्य कर ले। इसके बाद बिस्तर छोड़ दे व अपने नित्य कर्म प्रारम्भ कर देवे।

अब बारी है दुसरे मंत्र की। ये मंत्र है “दरिया का दूर किनारा है , चारो तरफ  अँधियारा है, श्याम आपका ही सहारा है।” 

जब आप स्नान करने के लिए बाथरम मे जाए तौ इस मंत्र “दरिया का दूर किनारा है , चारो तरफ  अँधियारा है, श्याम आपका ही सहारा है।” का जाप प्रारम्भ कर देवे और जब तक करते रहे जब तक कि आपका स्नान समाप्त नहीं हो जाता है। स्नान के बाद आप अपनी जो रोज की पुजा पाठ है वो कर लेवे।

आप दिन भर अपना जो काम करते है वो करते रहे। अब  आप सोच रहे होंगे कि तीसरा मंत्र कोन  सा है? हा तौ दोस्तो आप अपने दिन भर के सारे काम से फ्री होकर, खाना खा कर जब सोने जाते है तौ इस तीसरे मंत्र का नंबर आता है।

ये तीसरा मंत्र है ” आओ द्वारकाधीश, संभालो जगदीश” 

जब आप बिस्तर पर सोने जाते है तौ इस तीसरे मंत्र ” आओ द्वारकाधीश, संभालो जगदीश” का जाप प्रारम्भ कर दीजिये, और जब तक करते रहिए जब तक कि आपको नींद नहीं आ जाए।

तौ दोस्तो इन तीनों मंत्रो का जाप आप प्रारम्भ कर दीजिये और लगातार करते रहिये, ईश्वर आपकी परेशानी अवश्य दूर करेगा। बस आपको जप पूरे विश्वास और लगन के साथ करना है। जब आप मंत्र का जाप कर रहे हो तौ ये विश्वास रखे कि ईश्वर आपकी परेशानी अवश्य दूर करेंगे। ऐसा नहीं कि हम जाप तौ मंत्रो का कर रहे है और मन मे विचार कुछ और ही आ रहे है। जाप करते वक़्त poitive attitude रखे। परेशानी अवश्य दुर होगी।

ईश्वर हम सब लोगो को सुखी रखे 

     

 

Loading

Leave a Reply

© 2023 Bigfinder - WordPress Theme by WPEnjoy